ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन के मानकों पर देश के आठ समुद्री बीच खरा उतरे | 8 बीच एक ही बार में ब्लू फ्लैग
2020-10-12 18
जावडेकर ने आठ समुद्र तटों को ब्लू फ्लैग मिलने को देश के लिए गर्व का पल बताया है। उन्होंने कई ट्वीट करते हुए कहा, यह दर्जा भारत के संरक्षण और सतत विकास प्रयासों को एकतरह से वैश्विक मान्यता मिलना है।